अगले महीने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, कंपनी में छंटनी का ये होगा दूसरा राउंड
मेटा कंपनी (Meta Company) मई महीने में 10 हजार कर्मचारियों (Ten Thousand Employees) को नौकरी से निकालने वाली है। कंपनी के टॉप ऑफिशियल्स ने मैनेजमेंट को नौकरी में कटौती की घोषणा करने की जानकारी दे दी है। मेटा कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी का ये दूसरा राउंड होगा।
पहले राउंड में निकाले गए थे 11 हजार कर्मचारी
इससे पहले मेटा ने पहले राउंड में 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था, जो पूरी वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत था। कंपनी के 18 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई थी। कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की थी।
Also Read: मुंबई में खुला देश का पहला Apple रिटेल स्टोर, CEO टिम कुक ने खुद किया कस्टमर्स का स्वागत
खाली रखी जाएंगी पांच हजार पोस्ट
जुकरबर्ग ने पिछले महीने ही छंटनी करने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि 10 हजार लोगोंं को नौकरी से निकालने के बाद कंपनी में पांच हजार पोस्ट खाली रखी जाएंगी। जुकरबर्ग ने यह भी कहा था कि कंपनी की कमाई में गिरावट के लिए अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरें और दुनिया में बढ़ी अस्थिरता जिम्मेदार हैं।
Also Read: WPI Inflation: थोक महंगाई दर 29 महीने में सबसे कम, मार्च 2023 में घटकर हुआ 1.34 प्रतिशत
बता दें कि मेटा ही नहीं दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने इस साल बड़े स्तर पर छंटनी की है। अमेजन ने 2023 में अब तक 27 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। मेटा ने इस साल अब तक 11 हजार लोगों को निकाना है और 10 हजार को मई में निकालेगी। इनके अलावा अल्फाबेट 12 हजार और माइक्रोसॉफ्ट 10 हजार को निकाल चुकी हैं।
Comments
Post a Comment