Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को 100 साल बाद लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, सूतक काल में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Hybrid Surya Grahan 2023: वैशाख अमावस्या के दिन 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. विज्ञान की भाषा में इसे खगोलीय घटना कहा जाता है. लेकिन अध्यात्मिक दृष्टिकोण से इसके अलग ही मायने हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. सूतक व ग्रहण काल के दौरान खान-पान व पूजा-पाठ की मनाही होती है. हालांकि, गुरुवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. लेकिन कई ज्योतिषाचार्य लोगों को कई तरह की सावधानियां बरतने की हिदायत दे रहे हैं. 20 अप्रैल 2023 वैशाख अमावस्या को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है, जिसे वैज्ञानिकों ने हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है. ऐसा ग्रहण 100 साल में एक बार ही लगता है. हाइब्रिड सूर्य ग्रहण आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण का ही मिश्रण है. 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में विराजमान होंगे और गुरु मेष राशि में आकर सूर्य के साथ युति करेंगे. ग्रहण काल सुबह 07 बजकर 12 मिनट से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहने वाला है. लेकिन ग्रहण का सूरत काल 12 घंटे पहले ...